रामलला प्राण-प्रतिष्ठा में गांव हुआ राममय

रामलला प्राण-प्रतिष्ठा में गांव हुआ राममय

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

रामलला प्राण-प्रतिष्ठा में गांव हुआ राममय

देवभोग सेन्दमुड़ा में राम मंदिर अयोध्या में राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में ग्राम वासियों एवं गायत्री परिजनों के द्वाराअपने गांव और देश वासियों के मंगल के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें रामायण, सुंदरकांड का पाठ कर आरती कर प्रसाद सेवन कर समस्त ग्राम वासियों को खीर-पूड़ी और मिष्ठान का भोग वितरण किया गया उसके बाद शाम को राम नाम का का भजन कीर्तन कर नारेबाजी के साथ गांव का भ्रमण किया गया जिसमें सभी गांव के लोग राममय भक्ति में लीन हो गये गांव में आस्था पर पूरे लोग मानते इसलिए इस गांव के मुख्य चौक जिसे लक्ष्मी पूजन मंच कहते है वहां 1008 दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया गया एवं सभी घरों पर दीपोत्सव मनाकर आतिश बाजी कर जय श्रीराम से गांव में गुंज उठा। इस सफल कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री देशबंधु नायक,सेवानिवृत प्रधानापाठक श्री लदुवाराम सोनवानी, खामसिंह मरकाम सचिव , गिरिधारी मरकाम उप सरपंच हृषीकेश नायक,मोहन प्रधान, लखन नायक,युगेन्द्र सोनवानी, डीगचंद नायक, रनसाय मरकाम, नरेंद्र प्रधान, रोमांचल,खगेंद्र यादव जगदीश यादव मनमोहन नायक, मोतीलाल नागेश,नरोत्तम नायक, ललित नायक, प्रमोद नायक, चौसिंग, परमेश्वर सिन्हा चंद्रमणी, जगतानंद सिन्हा, चंद्रध्वज , एवं समस्त ग्रामवासीयों के उपस्थित में कार्यक्रम आयोजित सफल बनायागया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read