धान तस्करों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा तस्करों का गिरा तीसरा विकेट

धान तस्करों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा तस्करों का गिरा तीसरा विकेट

इन्हे भी जरूर देखे

धान तस्करों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा
तस्करों का गिरा तीसरा विकेट

अमलीपदर–:– अमलीपदर तहसीलदार सुशील कुमार भोई फिर से बने सुर्खियों का केंद्र। शुक्रवार को तहसीलदार ने ध्रुवागुड़ी-उसरी जोड़ मार्ग पर एक ट्रैक्टर(C G 04 MY 4958) में अवैध रूप से भरे करीब 100 बोरी धान जब्त किए। ट्रैक्टर चालक दस्तावेज़ नहीं दिखा सका, जिसके बाद वाहन को अमलीपदर थाना के सुपुर्द कर दिया गया।

प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अभी शुरू नहीं हुई है, इसके बावजूद धान तस्करी जोर-शोर से जारी है। बताया जा रहा है कि तस्कर किसानों से सस्ते में धान खरीदकर अपने गोदामों में भंडारण कर रहे हैं, ताकि बाद में ऊंचे दाम पर बेच सकें। लगातार मीडिया रिपोर्ट्स के बावजूद सीमाई इलाकों में वेरिफिकेशन की कमी पर भी सवाल उठने लगे हैं।

तहसीलदार सुशील कुमार भोई ने कहा — “कोई भी व्यक्ति यदि अवैध रूप से धान का परिवहन करता पाया गया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। कानून सभी के लिए बराबर है।”

सरकार को हर साल लाखों-करोड़ों रुपये का नुकसान इस तरह की तस्करी से होता है। इसे रोकने के लिए उच्च स्तर पर बैठकें हो चुकी हैं और जल्द ही सीमा नाकों पर बैरिकेटिंग लगाई जाएगी।

फिलहाल अमलीपदर तहसीलदार का यह “सिंघम स्टाइल” एक बार फिर चर्चा में है। जनता उम्मीद कर रही है कि यह कार्रवाई सिर्फ एक शुरुआत न होकर, धान तस्करी के खिलाफ एक निर्णायक कदम साबित होगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read