जवाहर नवोदय  विद्यालय टेस्ट परीक्षा की तैयारी हेतु नि: शुल्क कोचिंग सेंटर माडा़गांव में किया गया शुभारंभ

जवाहर नवोदय  विद्यालय टेस्ट परीक्षा की तैयारी हेतु नि: शुल्क कोचिंग सेंटर माडा़गांव में किया गया शुभारंभ

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक -सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

जवाहर नवोदय  विद्यालय टेस्ट परीक्षा की तैयारी हेतु नि: शुल्क कोचिंग सेंटर माडा़गांव में किया गया शुभारंभ

गरियाबंद -जिला प्रशासन गरियाबंद के अभिनव पहल से एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी देवभोग श्री देवनाथ बघेल के मार्गदर्शन में आज संकुल स्त्रोत केंद्र माड़ागांव में जवाहर नवोदय टेस्ट परीक्षा2024 की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया बच्चों की मानसिक बौद्धिक तार्किक गणितीय क्षमता का विकास हेतु संकुल स्तर के विद्वान शिक्षकों को उत्तरदायित्व दिया गया है जिसमें मुख्य रूप से श्री नरसिंह बंजारे को जिम्मेदारी सौंपी गई है आज निःशुल्क कोचिंग सेंटर मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर समस्त प्रधान पाठको की उपस्थिति में समस्त प्रतिभावान बच्चे को (कुल 18 बच्चों )संकुल प्राचार्य टिके राम स्वर्ण, एवं संकुल समन्वयक नयन कुमार प्रधान के द्वारा कॉपी वितरण कर निःशुल्क कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया जिसमें प्रमुख रूप में ओंकार सिंह ध्रुवा उ.व.शि.अनिल कुमार सिन्हा प्रधान पाठक रूपराम पांडे शिक्षक समिता शांडिल्य स.शि. गजानंद पात्र स.शि. टिमन लाल कश्यप स.शि. उमेंद्र राम साहू स.शि. धनेश्वर वर्मा स.शि. एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read